दृश्य प्रभाव (VFX) की टैक्नोलॉजी में प्रगति होने के कारण भारतीय ब्लॉकबस्टर फ़िल्मों में शानदार दृश्य दिखाई पड़ रहे हैं. पोन्नियिन सेल्वन (मणिरत्नम, 2022) में, 10वीं सदी का एक साम्राज्य फिर से जीवंत हो उठता है. आदिपुरुष (ओम राउत, 2023) में हम पौराणिक लंका के दहन को देखते हैं. पठान (सिद्धार्थ आनंद, 2023) में शाहरुख खान उड़कर कैन्यन घाटी में उतरते हुए दिखाई देते हैं. ये चित्र पूर्णतः कंप्यूटर द्वारा निर्मित हैं या कंप्यूटर द्वारा निर्मित इमेजरी (CGI) को लाइव-ऐक्शन फोटोग्राफ़ी के साथ कलात्मक रूप में मिश्रित करके निर्मित किया गया है.