म्यांमार में जारी गृहयुद्ध में बड़े पैमाने पर लड़ाई का भारत के लिए क्या मतलब है? म्यांमार में हिंसा तब शुरू हुई जब सेना ने फ़रवरी 2021 में निर्वाचित सरकार को अपदस्थ करके जबरन सत्ता अपने हाथ में ले ली. जवाब में, तीन प्रमुख जातीय सशस्त्र समूहों ने एकजुट होकर थ्री ब्रदरहुड अलायंस (TBA) का गठन किया - अराकान आर्मी (AA), म्यांमार नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस आर्मी (MNDAA) और तांग नेशनल लिबरेशन आर्मी (TNLA) - जिसने जुंटा बलों के खिलाफ़ एक संगठित आक्रमण शुरू किया. आज, कई मोर्चों पर लड़ाई तेज हो गई है, जिसमें अराकान आर्मी ने बांग्लादेश के साथ देश की सीमा पर नियंत्रण कर लिया है.