Penn Calendar Penn A-Z School of Arts and Sciences University of Pennsylvania
  
सिद्धार्थ कामानी और श्रेयांस भास्कर
17/03/2025

वित्तीय बाज़ारों में पूँजी जुटाने की किसी देश की क्षमता उसकी कथित साख से जुड़ी होती है और यह एक महत्वपूर्ण लेकिन कम खोजी गई थीम है जो उसकी आर्थिक और सामाजिक संभावनाओं को निर्धारित करती है. निवेशक आम तौर पर किसी देश की क्रेडिट योग्यता निर्धारित करने के लिए क्रेडिट रेटिंग पर भरोसा करते हैं. यदि किसी देश की क्रेडिट रेटिंग उसके क्रेडिट फंडामेंटल से कम है, जैसा कि हम भारत के मामले में तर्क देते हैं, तो इससे अनिवार्यतः हमेशा उधार लेने की लागत बढ़ जाती है, जिससे स्वास्थ्य, शिक्षा, बुनियादी ढाँचे और जलवायु लचीलापन जैसे क्षेत्रों पर सार्वजनिक खर्च के लिए कम राजकोषीय गुंजाइश बचती है.