Penn Calendar Penn A-Z School of Arts and Sciences University of Pennsylvania
अनंत सुदर्शन
14/04/2025

वायु प्रदूषण उत्तर भारत की सर्दियों का उतना ही हिस्सा बन गया है जितना कि शादी और त्यौहार. भारत की राजधानी दिल्ली में नवंबर 2024 में कण (particulate matter) वायु प्रदूषण का औसत स्तर 250 µg/m³ को पार कर गया, यह संख्या इतनी अधिक है कि इसके बारे में जानकारी देना लगभग असंभव है. सुरक्षित हवा के लिए WHO का मानक 5 µg/m³ निर्धारित किया गया है, और भारत का अपना वायु गुणवत्ता मानक 40 µg/m³ है.