वायु प्रदूषण उत्तर भारत की सर्दियों का उतना ही हिस्सा बन गया है जितना कि शादी और त्यौहार. भारत की राजधानी दिल्ली में नवंबर 2024 में कण (particulate matter) वायु प्रदूषण का औसत स्तर 250 µg/m³ को पार कर गया, यह संख्या इतनी अधिक है कि इसके बारे में जानकारी देना लगभग असंभव है. सुरक्षित हवा के लिए WHO का मानक 5 µg/m³ निर्धारित किया गया है, और भारत का अपना वायु गुणवत्ता मानक 40 µg/m³ है.