संक्रमण काल में भारतः हिंदी

‘संक्रमण में भारत’ एक ऐसा प्रकाशन है, जिसमें समकालीन भारत के नवोन्मेषकारी विचारों और मौजूदा परिवर्तनों से संबंधित विश्लेषणात्मक परिदृश्य को व्यापक स्तर पर भिन्न-भिन्न पाठकों तक संक्षेप में पहुँचाने का प्रयास किया जाता है.
फ़रवरी 2025 में, भारत ने फ्रांस के साथ मिलकर पेरिस में आयोजित एआई ऐक्शन शिखर सम्मेलन की सह-मेजबानी की थी. अंत में, यह घोषणा की गई थी कि अगला शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित किया जाएगा.
संक्रमण में भारत (India in Transition - IiT), पेन्सिल्वेनिया विश्वविद्यालय के भारतीय उन्नत अध्ययन केंद्र (CASI) द्वारा प्रकाशित की जाने वाली एक शोध पत्रिका है. इस आलेख में जो दृष्टिकोण और निष्कर्ष प्रस्तुत किये गए हैं, वे सब लेखकों के व्यक्तिगत विचार हैं, CASI के नहीं हैं.